मुंबई: पृथ्वी थिएटर के इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें साझा की गई, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक, सैफ अली खान के अलावा कई सेलेब्स नजर आए। ये सभी लोग पृथ्वी फेस्टिवल 2025 के ओपनिंग डे इवेंट पर मौजूद दिखे। इवेंट से कई यादगार तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें दीया मिर्जा, लिलेट दूबे जैसी एक्ट्रेस ने लाइक किया और रिएक्शन भी दिया।
नीना गुप्ता और नसीरुद्दीन शाह ने किया डांस
पृथ्वी थिएटर के इंस्टाग्राम पेज पर जो तस्वीरें शेयर की गईं, उसमें नीना गुप्ता और नसीरुद्दीन शाह को डांस करते देखा गया। सैफ अली खान भी किसी शख्स से बातचीत करते दिखे। विनय पाठक को इवेंट पर देखा गया। सभी एक्टर्स जितना फिल्मों में नजर आते हैं, उतना ही थिएटर में अभिनय करते हुए नजर आते हैं।