नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद, अब टीम की कप्तानी को लेकर नई बहस शुरू हो गई है। भारत की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर को अब कप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना को सौंप देनी चाहिए। उनका मानना है कि टीम के दीर्घकालिक भविष्य के लिए यह बदलाव जरूरी है।
रंगास्वामी का कहना है कि कप्तानी का बोझ हटने के बाद हरमन अपने बल्ले और फील्डिंग के दम पर टीम के लिए और भी ज्यादा योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत को आने वाले वर्ल्ड कप्स की तैयारी अभी से शुरू करनी होगी और मंधाना को सभी प्रारूपों में कप्तान बनाना सही दिशा में कदम होगा।
अगर ऐसा होता है तो हरमनप्रीत का रोहित शर्मा जैसा हश्र होगा। रोहित ने 20