नई दिल्ली: एक महीने से भी ज्यादा वक्त के बाद ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का अंत हो गया. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवी मुंबई में खेले गए फाइनल के साथ ही टूर्नामेंट का 13वां एडिशन पूरा हो गया और महिला क्रिकेट को एक नई चैंपियन मिल गई. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराते हुए वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का अपना इंतजार भी खत्म कर दिया. टीम इंडिया की जीत की स्टार दीप्ति शर्मा रहीं, जिन्होंने फाइनल में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. इसमें सबसे अहम विकेट साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्वार्ट का भी रहा. संयोग से यही दोनों खिलाड़ी बॉलिंग और बैटिंग के मामले में वर्ल्ड कप की बेस्ट खिलाड़ी साबित हुईं.
वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ वुल्वार्ट बेस्ट बल्लेबाज
इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने निजी तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया. बैटिंग की बात करें तो टीम इंडिया की स्टार ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने 400 से ज्यादा रन बनाए, जबकि पहली बार वर्ल्ड कप में खेल रहीं प्रतिका रावल ने भी 300 से ज्यादा रन बनाए. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज ऑलराउंडर ऐश्ली गार्डनर ने विकेट लेने के साथ ही 300 से ज्यादा रन बनाए. मगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की उपलब्धि हासिल की साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वुल्वार्ट ने.