व्यापार: स्थानीय शेयर बाजार में बीते शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट आई थी। निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच ऐसा हुआ था। सेंसेक्स लगभग 466 अंक लुढ़का था। वहीं, निफ्टी 156 अंक फिसला था। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 465.75 अंक यानी 0.55 फीसदी टूटकर 83,938.71 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 498.8 अंक गिरकर 83,905.66 अंक तक आ गया था। इसके 25 शेयरों में गिरावट और पांच शेयरों में तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला निफ्टी 155.75 अंक या 0.60 फीसदी टूटकर 25,722.10 पर आ गया था।
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंक में काफी ज्यादा गिरावट आई थी। हालांकि, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक बढ़त के साथ बंद हुए थे।