मुंबई । हाल ही में सिडनी में परफॉर्मेंस से पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक दर्दनाक अनुभव साझा किया, जिसने उनके फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया। अपने ग्लोबल म्यूजिक टूर ‘ऑरा’ को लेकर आस्ट्रेलिया पहुंचे सिंगर ने बताया कि यहां उन्हें नस्लभेदी (रेसिस्ट) टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।
दिलजीत ने खुलासा किया कि सिडनी कॉन्सर्ट से पहले उन्हें सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा किए गए भेदभावपूर्ण कमेंट्स देखने को मिले। उन्होंने कहा, “जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा, तो कुछ एजेंसियों ने इस खबर को कवर किया। किसी ने मुझे एक पैपराजी पोस्ट का कमेंट सेक्शन भेजा, जिसमें लोग ऐसी बातें लिख रहे थे ‘नया उबर ड्राइवर आ गया’, या ‘नया 7/11 कर्मचारी पहुंच गया।’ ऐसी टिप्पणियां देखकर दुख तो होता है, लेकिन मुझे गुस्सा नहीं आया।” दिलजीत ने कहा कि उन्होंने दुनिया भर में ऐसे लोगों को देखा है जिन्होंने नस्लभेद के खिलाफ लड़कर अपनी पहचान बनाई है। उनके मुताबिक, समाज में अब भी ऐसे पूर्वाग्रह मौजूद हैं, लेकिन बदलाव धीरे-धीरे आ रहा है।
सिंगर ने कहा, “लोग इन बातों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है।” दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों के लिए पर्दे के पीछे का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें वह कॉन्सर्ट की तैयारी करते नजर आ रहे थे। उन्होंने बताया कि तकनीकी समस्या के कारण उनका बैकग्राउंड ट्रैक उनकी आवाज से मेल नहीं खा रहा था। उन्होंने कहा, “एक साल पहले दिल्ली में भी यही दिक्कत आई थी। लेकिन मेरा फोकस सिर्फ अपने दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने पर रहता है, क्योंकि वे पूरी उम्मी