मुंबई: आज 2 नवंबर को शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। बॉलीवुड में शाहरुख खान और गौरी की लव स्टोरी सबसे खास है। उन्हें सबसे सुंदर कपल कहा जाता है। इस खास अवसर पर जानिए शाहरुख और गौरी खान की दिलचस्प प्रेम कहानी।
पहली मुलाकात कैसे हुई
शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात 1984 में दिल्ली में एक दोस्त की पार्टी में हुई थी। शाहरुख उस समय 18 साल के थे और गौरी 13 साल की। शाहरुख को गौरी पहली नजर में पसंद आ गईं। पार्टी में गौरी कि