शक्ति शालिनी’ पर आदित्य सरपोतदार का खुलासा, कहा– कहानी में है दम और दिल दोनों

शक्ति शालिनी’ पर आदित्य सरपोतदार का खुलासा, कहा– कहानी में है दम और दिल दोनों

मुंबई: मैडॉक का हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स बॉलीवुड का सबसे सफल और पसंद किया जाने वाला यूनिर्स है। इस यूनिवर्स की हालिया रिलीज फिल्म ‘थामा’ को भी दर्शकों ने पसंद किया है और फिल्म 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। अब दर्शकों को यूनिर्स की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ का इंतजार है। अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली इस फिल्म में ‘सैयारा’ फेम स्टार अनीत पड्डा नजर आएंगी। अब इस फिल्म और अनीत पड्डा को लेकर ‘थामा’ के निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने अमर उजाला से खास बातचीत की।

बंगाली लोककथा से प्रेरित है ‘शक्ति शालिनी’?
‘शक्ति शालिनी’ को लेकर जब पूछा गया कि क्या यह फिल्म बंगाली लोककथा से प्रेरित है? तो आदित्य सरपोतदार ने जवाब देते हुए कहा कि ऊपर से देखा जाए तो हां, उसमें बंगाली फोक का एक संदर्भ है। लेकिन असल में य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *