नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान के समर्थन में आवाज उठाई है। सरफराज पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए टीम में भी उन्हें स्थान नहीं मिला जिसके बाद लगातार सरफराज को टीम में शामिल करने की मांग चल रही है। अब थरूर भी सामने आए हैं और उन्होंने चयनकर्ताओं से आईपीएल के बजाए घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने के लिए कहा है।
इंडिया ए टीम में भी नहीं मिली थी जगह
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में 30 अक्तूबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारत ए टीम घोषित की थी। इसकी कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई जो इस सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है, उससे पहले ये अनौपचारिक मैच खेले जाएंगे। सरफराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था, जबकि भारत ए टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली। इससे फैंस भी