नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भले ही वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया हो, लेकिन उनके सामने अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाज की चुनौती नहीं टिक पाएगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इससे पहले नायर ने कहा कि अगर अभिषेक फॉर्म में हों तो उन्हें रोकना काफी मुश्किल होता है।
एशिया कप में शानदार फॉर्म में थे अभिषेक