मुंबई: स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर समय रैना ने अपनी एक गलती के लिए लोगों से माफी मांगी है। कॉमेडियन ने अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर किए गए चुटकुलों से जुड़े विवाद पर बात की। उन्होंने विकलांग लोगों पर की गई अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी।
समय ने इस तरह मांगी माफी
समय रैना ने जन्मदिन के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। इस स्टोरी में उन्होंने एक नोट लिखा। इस नोट में समय ने लिखा, ‘आज मेरा जन्मदिन है और सिर्फ अपना जन्मदिन मनाने के बजाय, मैं इस दिन जो मेरे लिए साल का सबसे खास दिन है। विकलांग लोगों से माफी मांगने के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं।’
आलोचनाओं का शिकार हुए थे समय