नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जमकर चला और उन्होंने टीम में अपनी उपयोगिता भी साबित की। रोहित ने 223 दिनों बाद भारतीय टीम के लिए कोई मैच खेला था। पर्थ में रोहित सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन एडिलेड वनडे में उन्होंने अर्धशतक लगाया था, जबकि सिडनी में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को क्लीन स्वीप से बचा लिया था।
रोहित बने थे प्लेयर ऑफ द सीरीज
रोहित मई में आईपीएल 2025 के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नही खेले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने से पहले कड़ा अभ्यास किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सफलता का श्रेय इसी तैयारी को दिया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन भारतीय प्रशंसकों को रोहित और विराट कोहली के बल्ले से रन निकालता देखने से खुशी