मुंबई: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ हर दिन नए मोड़ ले रहा है। घर के अंदर रिश्ते बन भी रहे हैं और टूट भी रहे हैं। कभी दोस्ती के नाम पर रणनीति बनती है, तो कभी खेल के नाम पर धोखा। इस हफ्ते शो में जहां एक तरफ मृदुल ने सबको पछाड़कर कैप्टेंसी अपने नाम की, वहीं दूसरी ओर वीकेंड का वार में सलमान खान ने एक बार फिर घरवालों को आइना दिखाया। इसके अलावा खबरें तो शो में हुए डबल एविक्शन को लेकर भी चल रही हैं।
मृदुल बने घर के नए कैप्टन
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत कैप्टेंसी टास्क से हुई, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दो नामों में से एक चुनना था। मृदुल और प्रणित मोरे के बीच मुकाबला टाई हो गया। इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया हुई, जिसमें मृदुल को 8