नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे सरफराज खान को इंडिया ए टीम में नहीं चुने जाने से फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स हैरान हैं. लेकिन इस बल्लेबाज को नहीं चुने जाने की वजह अब सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि सरफराज खान को ऋषभ पंत की वजह से नहीं चुना गया. दरअसल सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया है. ये खिलाड़ी इंग्लैंड में चोटिल हो गया था और अब इन मुकाबलों से वह वापसी कर रहा है. पंत को टीम में मौका देने की वजह से सेलेक्टर्स ने सरफराज खान को जगह नहीं दी.
पंत करेंगे नंबर 5 पर बैटिंग
पीटीआई के मुताबिक ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ नंबर 5 पर खेलेंगे. यही नंबर सरफराज खान का भी है. सरफराज को इसी वजह से टीम में जगह नहीं दी गई. बता दें सरफराज खान न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं हुए. बता दें न्यूजीलैंड टेस्ट सीरी