नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 से बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें बाहर हो चुकी है. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हारकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद टीम को लगातार 5 मैचों में हार झेलनी पड़ी. पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बांग्लादेश की तेज गेंदबाज काफी संघर्ष के बाद इस मुकाम पर पहुंची हैं. इस खिलाड़ी के पास अच्छे कपड़े तक नहीं थे, जिसकी वजह से इसे शादियों में नहीं बुलाया जाता था. अब 20 साल की यही खिलाड़ी अपने देश का नाम रोशन कर रही है.
मारुफा अख्तर ने बयां किया अपना दर्द