बिहार में नया मुख्यमंत्री तय हो गया है। सोमवार शाम को नीतीश कुमार राजभवन में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम के लिए अभी कोई नाम तय नहीं है। अभी तारकिशोर का नाम चल रहा है। वहीं, इस पद के लिए दौड़ से बाहर माने जा रहे सुशील मोदी ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘मुझे पार्टी ने 40 साल में बहुत कुछ दिया है। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाऊंगा। मुझसे कार्यकर्ता का पद कोई नहीं छीन सकता।’
इससे पहले, रविवार को हुई NDA की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में पर्यवेक्षक के तौर राजनाथ सिंह, बिहार में भाजपा के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव मौजूद रहे। वहीं, नीतीश ने बैठक के बाद राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।