नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का आज जन्मदिन है. 20 अक्टूबर, 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में जन्मे सहवाग 47 साल के हो गए हैं. सहवाग ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. इस खिलाड़ी ने देश के लिए 104 टेस्ट, 251 पनडे और 19 टी20 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 17 हजार से ज्यादा रन निकले. सहवाग ने 38 इंटरनेशनल शतक लगाए, यही नहीं साल 2007 में वो टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप भी जीते. सहवाग ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं सहवाग के बारे में वो पांच बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं.
12 साल की उम्र में लगा था बैन
वीरेंद्र सहवाग जब 12 साल के थे तो खेलते हुए उनका दांत टूट गया था. इसके बाद उनके पिता जो कि अनाज व्यापारी थे, उन्होंने सहवाग के खेलने पर बैन लगा दिया. वो क्रिकेट खेल ही नहीं पाते थे. लेकिन वक्त बीतने के साथ और अपनी मां के सपोर्ट से सहवाग ने क्रिकेट खेलना शुरू किया और इसके बाद टीम इंडिया को एक ऐसा ओपनर मिला जिसने वनडे ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में भी कई हैरतअंगेज कारनामे कर दिखाए.
नौकरी से निकालने की धमकी दी