मुंबई: बॉलीवुड की सुपरस्टार आलिया भट्ट एक बार फिर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आने वाली है। फिलहाल उनकी आगामी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म के सेट से आलिया का पहला लुक सामने आने के बाद इंटरनेट पर तहलका मच गया है।
आलिया भट्ट का लुक हुआ वायरल
हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो सिल्वर कलर की साड़ी और 60-70 के दशक से प्रेरित हेयरस्टाइल में नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह फोटो ‘लव एंड वॉर’ के शूटिंग सेट से लीक हुई है। आलिया के इस क्लासिक और एलीगेंट लुक को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कई यूजर्स ने कमेंट किया – “भंसाली की फिल्म में आलिया का रॉयल लुक हमेशा दिल जीत लेता है।”
भंसाली की भव्य दुनिया में एक नई प्रेम कहानी