अफगानिस्तान का पाकिस्तान के खिलाफ खेल से इंकार, करोड़ों का नुकसान झेलेगा PCB

अफगानिस्तान का पाकिस्तान के खिलाफ खेल से इंकार, करोड़ों का नुकसान झेलेगा PCB

नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर बिगड़े हालात का असर इंटरनेशनल क्रिकेट पर भी पड़ा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में हिस्सा न लेने का फैसला किया है, जिससे नवंबर में होने वाली इस रोमांचक सीरीज पर संकट मंडरा रहा है. यह कदम अरगुन जिले में हाल ही में हुई एक दुखद घटना के बाद उठाया गया है, जहां पाकिस्तानी सेना की ओर से हवाई हमले में तीन अफगानी क्रिकेटरों की जान चली गई. इस घटना ने खेल जगत को स्तब्ध कर दिया है.

पाकिस्तान से खेलने के लिए किया इनकार
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच यह ट्राई सीरीज 17 से 29 नवंबर तक पाकिस्तान में आयोजित होने वाली थी. इसके लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान का दौरा करना था, जहां तीनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ कई मुकाबले खेलतीं. खासतौर पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सीरीज के उद्घाटन मुकाबले में 17 नवंबर को आमने-सामने होना था, उसके बाद 23 नवंबर को दूसरी भिड़ंत थी. लेकिन अब एसीबी के इनकार से पूरा टूर्नामेंट खतरे में पड़ गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *