नई दिल्ली: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम में चुने गए हैं. इस दौरे से पहले वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले राउंड का हिस्सा बने हैं. इस राउंड में उत्तर प्रदेश की टीम का सामना आंध्र प्रदेश से हुआ. उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए रिंकू सिंह इस मुकाबले की पहली पारी में यादगार पारी खेलने में कामयाब रहे. टी20 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले रिंकू सिंह ने रेड बॉल क्रिकेट में एक अलग ही अंदाज दिखाया और शतक जड़ा.
रिंकू सिंह ने रणजी ट्रॉफी में जड़ा शतक
इस मुकाबले में आंध्र ने पहली पारी में 470 रन बनाए थे. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की पारी एक समय लड़खड़ा गई थी. टीम ने 178 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन रिंकू ने पांचवें नंबर पर बैटिंग करते हुए टीम को संभालने का काम किया और एक यादगार शतक जड़ा. उन्होंने इस पारी में काफी संभलकर बल्लेबाजी की और 180 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. रिंकू सिंह ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 8वीं बार 100 रन का आंकड़ा छुआ.
रिंकू सिंह ने भले ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में पह