व्यापार: अगर आप पेंशन लेते हैं, तो आपके लिए एक बहुत जरूरी जानकारी है. भारत सरकार का पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) 1 नवंबर से 30 नवंबर, 2025 तक देशभर में चौथा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) अभियान चला रहा है. यह अभियान पूरे भारत के 2,000 जिलों और उप-मंडल मुख्यालयों में पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए किया जाएगा. इसका मकसद है कि सभी पेंशनभोगी बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन नियमित रूप से प्राप्त करते रहें.
DLC जमा करने की अंतिम तारीख
पेंशनभोगियों को अपडेट दिया गया है कि वे अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 1 से 30 नवंबर के बीच जमा करवा दें. खास बात यह है कि 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग नागरिक 1 अक्टूबर से ही अपना प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा न करने पर पेंशन मिलने में रुकावट आ सकती है, इसलिए इसे समय पर पूरा करना बेहद जरूरी है.
डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र क्या है?