मुंबई: राइज एंड फॉल शो में आए दिन प्रतियोगियों के बीच कहासुनी हो रही है। आज मंगलवार के दिन शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नयनदीप पर बाली समेत कई कंटेस्टेंट भड़कते नजर आ रहे हैं।
क्या नयनदीप ने बाली को नाखूनों से मारा?
शो के नए प्रोमो के शुरुआत में दिखता है कि नयनदीप कहते हैं, ‘किसी को मैंने जानबूझ कर कुछ नहीं किया, वहां कितनी जगह थी।’ यह सुन आरुष भोला गुस्से में नयनदीप से कहते हैं, ‘कितनी जगह थीं, तुमने उसे दूसरी बार खींचा था।’ इसके बाद बाली, नयनदीप से कहते हैं, ‘तुम हर चैलेंज बोलते होकि फेयर नहीं होता है, बल्कि तुम खुद फेयर नहीं हो।’ यह सुन मनीषा रानी, नयनदीप से कहती हैं, ‘यही चीज अगर तुम्हारे साथ हुई होती, तो तुम हंगामा खड़ा कर देते।’ इसके बाद देखने को मिलता है कि बाली और आरुष भोला कहते हैं कि देखो बाली के सीने पर किस तरह से नाखूनों से वार किया गया है।
नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया