शेयर बाजार में हरी लकीर, US ट्रेड वार्ता और घरेलू खरीदारी से बढ़ा मार्केट का भरोसा

शेयर बाजार में हरी लकीर, US ट्रेड वार्ता और घरेलू खरीदारी से बढ़ा मार्केट का भरोसा

व्यापार: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले। भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जारी बातचीत और घरेलू स्तर पर खरीदारी बढ़ने के साथ ही निवेशकों के बीच बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा है। दूसरी तरफ वैश्विक स्तर पर भी उठापटक के दौर के थमने का असर शेयर बाजार पर दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82,404.54 पर खुला, जो 77.49 अंकों या 0.09 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.20 अंकों की बढ़त के साथ 25,277.55 पर खुला।

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने एएनआई से कहा, “सोमवार को भारतीय बाजारों में हल्की तेजी रही, शुक्रवार के अमेरिकी बाजार के प्रभाव को घरेलू खरीदारी ने संतुलित किया। हालांकि, निवेशक तब तक सावधानी बरत रहे हैं जब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *