नया रिवाज: शादी टूटी तो लड़की ने मंगेतर से मांगी गले लगाने की राशि

नया रिवाज: शादी टूटी तो लड़की ने मंगेतर से मांगी गले लगाने की राशि

हेनान। जब दो लोगों की तयशुदा शादी कैंसिल (scheduled wedding cancelled) होती है, तो दोनों को ही बुरा लगता है। लेकिन चीन से एक अजीबोगरीब मामला (strange case) सामने आया है। यह मामला शादी टूटने की वजह से अजीब नहीं है, बल्कि लड़की द्वारा शादी कैंसिल होने के पहले मंगेतर को गले लगाने के पैसे मांगने की वजह से है। लड़की का कहना है कि अब ,जबकि शादी कैंसिल हो गई है, तो उसने लड़के को जो गले लगाया था उसका पैसा मिलना चाहिए। लड़की ने इसके लिए करीब 4200 डॉलर की मांग की है।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक सगाई के दौरान महिला को करीब 28,000 अमेरिकी डॉलर के गिफ्ट मिले थे, जब सगाई के टूटने की नौबत आ गई तो वह उन्हें वापस करने के लिए तैयार हो गई। लेकिन उसने गले लगाने के लिए मिले करीब 4200 डॉलर वापस करने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक हेनान प्रांत के पिंगडिंगशान का रहने वाला यह जोड़ा पिछले साल एक मैचमेकर के माध्यम से मिला था। दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया फिर उसके बाद जनवरी में उन्होंने सगाई कर ली। कुछ दिन बात करने के बाद इन्होंने नवंबर में शादी करने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने होटल भी बुक कर लिया था।

कुछ दिनों की बातचीत के बाद लड़की ने यह कहते हुए शादी तोड़ दी की लड़का बहुत ही ज्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *