मुंबई: अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल नहीं रहे। 90 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिमी के पिता की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। 11 अक्तूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। जिमी शेरगिल के परिवार का कला एवं साहित्य में जुड़ाव रहा है। देश की मशहूर पेंटर्स में से एक अमृता शेरगिल एक्टर जिमी के दादाजी की कजिन थीं। वहीं, जिमी के पिता सत्यजीत सिंह भी सीनियर आर्टिस्ट थे। बेटे के अभिनेता बनने के सफर में उनका काफी सपोर्ट रहा। मगर, एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने जिमी शेरगिल से करीब डेढ़ साल तक बात नहीं की थी। जानिए क्यों?
पिता ने इस वजह से नहीं की थी जिमी से डेढ़ साल बात
जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह काफी सख्त मिजाज इंसान थे। वे अनुशासन के पक्के थे। एक बार कुछ ऐसा हुआ कि बेटे जिमी से उन्होंने डेढ़ साल बात नहीं कीं। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में में एक बार जिमी शेरगिल से पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा था कि उनका परिवार हमेशा उनके फैसलों में सहयोग करता आया है। हालांकि, अभिनेता ने एक चौंकाने वाला किस्सा सुनाया, जब उनके माता-पिता ने उनसे ताल्लुक खत्म कर दिए थे और करीब डेढ़ साल बात नहीं की। जिमी ने बताया था कि 18 साल की उम्र तक वह पगड़ी पहनते थे। लेकिन हॉस्टल में रहने के दौरान उन्हें अपने लंबे बालों को संभालना बेहद मुश्किल लगने लगा था। इसलिए उन्होंने बाल कटवा लिए। इसके बाद उनके पिता ने उनसे सारे रिश्ते तोड़ लिए थे।