मुंबई: इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही फल्मों ‘कांतारा चैप्टर 1’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’, ‘दे कॉल हिम ओजी’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ का कलेक्शन घट गया था, लेकिन वीकएंड पर इन फिल्मों की कमाई में तेजी देखी गई है। आइए जानते हैं कि बॉलीवुड समेत साउथ की फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है?
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी की अदाकारी वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। वीकएंड पर एक बार फिर फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ है। रविवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस तरह से इस फिल्म ने अब तक कुल 437.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जल्द ही यह फिल्म 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी