युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि वह भी भविष्य में भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहते हैं। यशस्वी के अनुसार इसी कारण वह अपनी फिटनेस का विशेष ध्यान रखते हैं। यशस्वी टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं। टेस्ट डेब्यू के बाद से ही वह टीम में जगह पक्की करने में सफल रहे हैं हालांकि सीमित ओवरों के प्रारुप में वह अभी तक सफल नहीं हो पाये हैं। कप्तानी की इच्छा को लेकर यशस्वी ने कहा, “मैं हर दिन अपनी फिटनेस और अपने कौशल पर काम कर रहा हूं। मैं अपनी फिटनेस और बेहतर करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही कहा कि अभी हर दिन, मुझे अपने आप पर काम करना है कि मैं कैसे एक नेतृत्वकर्ता के तौर पर उभर सकता हूं। मैं भी आने वाले समय में एक प्रारुप मैं कप्तानी करना चाहता हूं।”
