इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की भारत यात्रा से पाकिस्तान बौखला गया है। रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को धमकी देते हुए कहा कि अंजाम भुगताने के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां तक भारत का सवाल है तो भारत अफगानिस्तान के रास्ते बदला लेना चाहता है। आसिफ ने जो बयान दिया उससे साफ है कि पाकिस्तान अफगान तालिबान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से परेशान हो गया है। ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत अब शायद अफगानिस्तान के रास्ते बदला लेने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने बिना सबूत के आरोप लगाते हुए कहा कि, अफगान मिट्टी से पाकिस्तान पर हो रहे हमले भारत के इशारे पर हो रहे हैं, और इनके मददगार भी भारतीय हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत पाकिस्तान से बदला काबुल के जरिए लेने की कोशिश करेगा, तो न सिर्फ भारत बल्कि अफगानिस्तान को भी इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे। ख्वाजा आसिफ ने बताया कि उन्होंने अफगान सरकार को समझाने की कोशिश की कि वह आतंकवादियों के पनाहगाह न बनने दे। उन्होंने आगे दावा किया, अफगान सरकार ने कहा कि अगर पाकिस्तान उन्हें पर्याप्त पैसा दे, तो वे उन्हें कहीं और बसा देंगे, लेकिन हमें डर था कि वे पैसा ले लेंगे और आतंकवादी वापस लौट आएंगे।
