‘भारत करीबी दोस्त, इसके खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे’, अफगान विदेश मंत्री का बयान

‘भारत करीबी दोस्त, इसके खिलाफ अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं होने देंगे’, अफगान विदेश मंत्री का बयान

नई दिल्ली। भारत दौरे (India Tour) पर आए अफगानिस्तान (Afghanistan) के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी (Amir Khan Muttaqi) ने शुक्रवार को नई दिल्ली में भारतीय समकक्ष डॉ. जयशंकर (Dr. Jaishankar) से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने भारत को अफगानिस्तान का करीबी दोस्त देश बताया और दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने की मांग की।

मुत्तकी ने कहा कि ‘दिल्ली आकर अच्छा लग रहा है और यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर करेगा। भारत और अफगानिस्तान को संपर्क बढ़ाना चाहिए।’ मुत्तकी ने कहा कि ‘अफगानिस्तान अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देगा।’ अफगानी विदेश मंत्री ने कहा कि ‘जब अफगानिस्तान में हाल ही में भूकंप आया तो सबसे पहले मदद भेजने वाला देश भारत ही था। अफगानिस्तान भारत को एक करीबी मित्र राष्ट्र के तौर पर देखता है। अफगानिस्तान भारत के साथ आपसी सम्मान पर आधारित रिश्तें चाहता है, जिसमें व्यापारिक और लोगों के लोगों से संबंध रहें। हम एक ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए तैयार हैं, जिससे दोनों देशों के रि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *