नई दिल्ली: मुंबई में 7 अक्टूबर को सीएट अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें रोहित शर्मा समेत कुल 7 क्रिकेटरों की धूम देखने को मिली. इन सभी को CEAT अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
CEAT अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों में कोई रवींद्र जडेजा का जबरा फैन रहा, तो किसी के हाथ 9 साल बाद अवॉर्ड लगा. अवॉर्ड जीतने वालों में दो खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज की टीम से बाहर रखा गया है.
रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए स्पेशल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें ये अवॉर्ड सुनील गावस्कर से मिला. चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इंग्लैंड के जो रूट 9 साल बाद एक बार फिर से CEAT क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने में कामयाब रहे