व्यापार: इंटरनेशनल मार्केट के बाद देश के वायदा बाजार में भी गोल्ड की कीमतें रफ्तार के घोड़े पर सवार होती हुई दिखाई दे रही हैं. जहां एक ओर इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतें पहली बाजार 4 हजार डॉलर के लेवल को पार कर गई हैं. वहीं दूसरी ओर देश के वायदा बाजार में भी सोने के दाम पहली बार 1.22 लाख रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. यह तेजी ग्लोबल इकोनॉमिक अनिश्चितता और भू-पॉलिटिकल अस्थिरता को लेकर बढ़ती चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की अटकलों के बीच आई है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और इजाफा देखने को मिल सकता है.
वहीं दूसरी ओर भारत के स्पॉट मार्केट में गोल्ड के दाम 1.25 लाख रुपए के लेवल को पार कर सकते हैं. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड की कीमतें 1.24 लाख रुपए के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. अब सवा लाख के