मुंबई: असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में जांच तेजी से चल रही है, लेकिन कुछ लोग अब भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को बताया कि जुबीन की मौत के समय सिंगापुर में जहाज पर मौजूद आठ में से सात लोग अभी तक सीआईडी के समन का जवाब नहीं दे पाए हैं।
सीएम सरमा ने बताया कि जहाज पर मौजूद सिर्फ एक व्यक्ति, रूपकमल कलिता ने सीआईडी के समन का जवाब दिया है और मंगलवार को गुवाहाटी पहुंचने वाले हैं। बता दें कि विख्यात असमिया गायक जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में समुद्र में तैरने के दौरान संदिग्ध हालात में हुई थी।
अलग-अलग कारण बता रहे लोग