नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान मैच तो महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खत्म हो गया. पर उसमें जो विवाद हुआ है, उसका असर अभी तक है. भारत-पाकिस्तान मैच में मुनीबा अली के रन आउट को लेकर विवाद हुआ. थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए गए. लेकिन अब उसे लेकर MCC यानी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब ने अपना फैसला सुनाया है. MCC ने अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि थर्ड अंपायर का फैसला पूरी तरह सही और नियमों के अनुसार था.
मुनीबा अली को कैसे दिया गया था रनआउट?
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 अक्टूबर को खेला महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला 88 रन से जीता था. उसी मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली रन आउट हो गई थीं. ये घटना पाकिस्तान की इनिंग के चौथे ओवर की है, जिसकी आखिरी गेंद पर मुनिबा अली को एलबीडब्ल्यू से राहत मिली. लेकिन उसी समय जैसे ही वह क्रीज से बाहर निकलीं