देश हुआ रक्षा क्षेत्र में मजबूत, सरकार ने खरीदे 1.20 लाख करोड़ के ‘मेक इन इंडिया’ हथियार

देश हुआ रक्षा क्षेत्र में मजबूत, सरकार ने खरीदे 1.20 लाख करोड़ के ‘मेक इन इंडिया’ हथियार

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath SIngh) ने मंगलवार को कहा कि भारत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.20 लाख करोड़ रुपये मूल्य के घरेलू सैन्य उपकरण (Domestic Military Equipment) और हथियार (Weapons) खरीद रहा है। उन्होंने कहा कि देश सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए तेजी से आत्मनिर्भरता की तरफ ध्यान लगा रहा है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार, युद्ध क्षेत्र के बदलते स्वरूप, खासकर ड्रोन आदि के इस्तेमाल की अहमियत से पूरी तरह वाकिफ है और उसके अनुसार ही अपनी सैन्य तैयारी कर रही है।

राजनाथ सिंह ने बताया कि ‘2021-22 में, घरेलू स्रोतों से हमने करीब 74 हजार करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *