महाराष्ट्र को मिलने जा रहा नया फिल्म हब, नासिक में बनेगी फिल्मसिटी — सरकार ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र को मिलने जा रहा नया फिल्म हब, नासिक में बनेगी फिल्मसिटी — सरकार ने दी मंजूरी

मुंबई: महाराष्ट्र में मंदिरों का शहर कहे जाने वाले नासिक में मुंबई की फिल्म सिटी की तर्ज पर एक और फिल्म सिटी बनाई जाएगी। यह फिल्म सिटी नासिक जिले के पहाड़ी शहर इगतपुरी में बनेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए सोमवार को जमीन के लिए मंजूरी प्रदान कर दी।

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दी मंजूरी
नासिक भारतीय सिनेमा के जनक और निर्माता-निर्देशक, पटकथा लेखक दादा साहब फाल्के की जन्मस्थली है। मुंबई से लगभग 150 किलोमीटर दूर इगतपुरी में प्रस्तावित फिल्म सिटी मुंबई की दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी की तर्ज पर बनाई जाएगी। इसमें एक विशाल परिसर होगा, जिसमें इनडोर स्टूडियो, आउटडोर सेट और फिल्मों एवं टेलीविजन शो के फिल्मांकन के लिए सुविधाएं होंगी। इस परियोजना के लिए भूमि आवंटित करने का निर्णय उपमुख्यमंत्री अजित पवार (वित्त एवं योजना) की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

दादा साहब फाल्के ने बनाई चर्चित फिल्में
दादा साहब फाल्के को भारतीय फिल्म उद्योग का ‘पितामह’ कहा जाता है। उन्होंने राजा हरिश्चंद्र, सत्यवान सावित्री के अलावा धार्मिक, पौराणिक कथाओं में कई चर्चित फिल्में बनाई थीं। फिल्म ‘गंगावतरण’ दादा साहब फाल्के द्वारा निर्देशित पहली बोलती फिल्म है। दादा साहब फाल्के के नाम कई फिल्म पुरस्कार भी उम्दा कलाकारों को दिए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *