एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तिलक वर्मा ने बेहद कम समय में ही अपनी अलग ही पहचान बनायी है। वह एक भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं जो विपरीत हालातों में पारी को संभाल सकता है। आईपीएल 2022 में तिलक को मुम्बई इंडियंस ने जब 1.70 रुपये में खरीद था। उसके बाद से ही वह तेजी से आगे बढ़े। आईपीएल के बाद तिलक ने टी20 प्रारुप में भारतीय टीम में जगह बनायी। इसके बाद उनका खेल और पैसे का ग्राफ तेजी से ऊपर चला गया। इससे उनकी कमाई करोड़ों में पहुंच गयी है।
साल 2024-25 के आंकड़ों के अनुसार तिलक की कुल संपत्ति लगभग 5 करोड़ रुपये है। उनकी
