अब नई भूमिका में दिखेंगे शुभांशु शुक्ला, छात्रों को बनाएंगे विकसित भारत के निर्माता

अब नई भूमिका में दिखेंगे शुभांशु शुक्ला, छात्रों को बनाएंगे विकसित भारत के निर्माता

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) तक पहुंचने वाले भारतीय ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Shubhanshu Shukla) को केंद्र सरकार (Central Government) के ‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ का ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है। यह कार्यक्रम देशभर के स्कूलों में नवाचार और वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है।

‘विकसित भारत बिल्डाथॉन’ शिक्षा मंत्रालय और अटल इनोवेशन मिशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा स्कूल हैकाथॉन है, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। इस पहल के तहत 1.5 लाख स्कूलों के एक करोड़ से अधिक छात्र मिलकर नए विचारों, डिजाइन और प्रोटोटाइप तैयार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *