मुंबई: कन्नड़ सिनेमा की फिल्म ‘कांतारा’ ने 2022 में ऐसा जादू चलाया था कि दर्शक आज भी उसके क्लाइमैक्स की चर्चा करते नहीं थकते। अब उसी फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दर्शकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां भी इस फिल्म की तारीफ कर रही हैं। हाल ही में मशहूर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने भी फिल्म देखी और इस पर अपना रिव्यू दिया।
ऋषभ शेट्टी की तारीफ के कसीदे
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक्स पर एक पोस्ट लिखा था। ऋषभ शेट्टी ने उन्हें धन्यवाद कहा तो राम इधर ही नहीं रुके। उन्होंने एक बार फिर ऋषभ को जवाब दिया। उन्होंने लिखा- ‘सच कहूं तो आपने हम सभी फिल्ममेकर्स को दिखा दिया कि असली सिनेमा कैसे बनाया जाता है ‘कांतारा’ के जरिए। आपने एक ऐसी डिसरप्शन की मूवमेंट की शुरुआत की है जो कंस्ट्रक्शन (निर्माण) की ओर ले जाती है।’