नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में एक युवक सफाईकर्मी से बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में युवक हाथ में पिस्तौल लिए सफाईकर्मी से बहस करता दिख रहा है और कुछ देर बाद उसे थप्पड़ मार देता है।
थाना सेक्टर-49 थाना प्रभारी के अनुसार यह घटना थाना क्षेत्र के होशियापुर गांव की है। जहाँ फॉर्च्यूनर कार और कूड़ा गाड़ी के टकराने के बाद कार सवार ने सफाईकर्मी से मारपीट की और पिस्टल दिखाकर धमकाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आस-पास मौजूद लोगों ने जब युवक को रोकने की कोशिश की, तो वह अपनी कार में बैठकर वहां से चला गया। उसके हाथ में पिस्तौल भी दिखाई दी। इस घटना पर थाना सेक्टर-49 पुलिस ने बताया कि मामला जांच में है, एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।