मुंबई: हाल ही में असमिया गायक जुबीन गर्ग का निधन हो गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि जुबीन गर्ग निधन के मामले में संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने बताया कि गोस्वामी और महंत को कई दिनों की पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार किया गया। उन पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
असम पुलिस की सीआईडी के विशेष डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अदालत द्वारा 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद दोनों से पूछताछ जारी है।
चार लोगों की हुई गिरफ्तारी