नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जब चलता है तो कैसे टीम जीतती है, उसका शानदार नमूना ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर देखने को मिला है. भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले अपने पहले टेस्ट को जीत लिया है. उसने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम को पारी और 58 रन से बड़े अंतर से हराया. भारत की इस जीत में वैभव सूर्यवंशी सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे, जिन्होंने यूथ टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के के भारतीय रिकॉर्ड को ही नहीं बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ा है.
वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, भारत ने बनाए 428 रन
ब्रिसबेन में खेले जा रहे पहले मल्टी डे मैच में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने