सेप्टेंबर का डेटा दिखाए धीमी गति, 12 माह में उत्पादन पर निवेशकों की नजर

सेप्टेंबर का डेटा दिखाए धीमी गति, 12 माह में उत्पादन पर निवेशकों की नजर

व्यापार: उत्पादन घटने से देश की विनिर्माण गतिविधियां सितंबर में चार महीने के निचले स्तर पर आ गई हैं। रोजगार सृजन एक साल के निचले स्तर पर आ गया है। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अगस्त के 59.3 से घटकर सितंबर में 57.7 हो गया। यह मई के बाद से इस क्षेत्र की सेहत में सबसे कमजोर सुधार का संकेत देता है।

पीएमआई 50 से नीचे का मतलब गिरावट का संकेत
हालांकि कर राहत ने आने वाले वर्ष के लिए व्यावसायिक आशावाद को बढ़ावा दिया है। पीएमआई का 50 से ऊपर का मतलब विस्तार व 50 से नीचे का मतलब गिरावट का संकेत होता है। पीएमआई आंकड़ों ने विनिर्माण उद्योग में निरंतर वृद्धि को दर्शाया है। हालांकि गति थोड़ी घटी है।

अमेरिका से मांग में किसी भी गिरावट की भरपाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *