नई दिल्ली: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में गर्दा मचाया है. जो काम वहां की जमीन पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में नहीं कर पाए, वो उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में करके दिखाया है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक जड़ा है. ये कमाल उन्होंने वहां पर खेले पहले ही अंडर 19 टेस्ट मैच में किया है. वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ अपना शतक सिर्फ 78 गेंदों पर पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने इतने छक्के मारे कि उनके खिलाफ बनाई सारी ऑस्ट्रेलियाई रणनीति धरी की धरी रह गई.
