यशस्वी जायसवाल का नाम TIME मैगज़ीन में, 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में चमका सितारा

यशस्वी जायसवाल का नाम TIME मैगज़ीन में, 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में चमका सितारा

नई दिल्ली: यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. लेकिन, ये सीरीज शुरू हो उससे पहले ही उन्होंने अपने नाम का डंका बजवा लिया है. भारत के बाएं हाथ के इस ओपनर का लोहा TIME मैगजीन ने माना है. अमेरिका की इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने दुनिया के 100 सबसे उभरते हुए प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में यशस्वी को जगह दी है. बड़ी की बात ये है कि TIME मैगजीन की इस लिस्ट में जगह बनाने वाले यशस्वी जायसवाल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं.

TIME ने जारी की 100 ऐसे लोगों की लिस्ट
TIME मैगजीन ने दुनिया भर से लोगों को इस लिस्ट के लिए चुना है, फिर चाहे वो एंटरटेनमेंट फील्ड से हों, स्पोर्ट्स, पॉलटिक्स, फैशन या कोई और. अपने-अपने क्षेत्रों में जिन लोगों ने भी अपना प्रभाव छोड़ा है, उन्हें TIME की 100 नेक्स्ट की लिस्ट में जगह मिली है. सबसे बड़ी बात ये कि इस लिस्ट में जगह बनाने के लिए TIME की ओर से उम्र की कोई सीमा भी नहीं थी.

TIME100 Next 2025 में दुनिया के 5 खिलाड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *