नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका की टीमों के टक्कर के साथ महिला वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. जितना फर्क मैदान पर इन दोनों टीमों के खेल में दिखता है, उससे कही बड़ा अंतर क्रिकेट से होने वाली इनकी कमाई में दिखता है. उन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सैलरी में नजर आता है. जितना भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर कमाती है, श्रीलंकाई क्रिकेटरों की ना तो सालाना सैलरी और ना ही एक मैच की फीस उसके आस-पास है. अब सवाल है कि श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आखिर कमाते कितना है?
श्रीलंका की महिला क्रिकेटर की कितनी है सैलरी?
श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की सैलरी की बात करें तो वो सालाना 12 लाख रुपये से 36 लाख रुपये तक होती है. ये रकम श्रीलंकन रुपये में है, जो कि उन्हीं खिलाड़ियों को मिलती है, जिनका बोर्ड से करार होता है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ग्रेड के अनुसार कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर को ये पैसे सालाना देता है.
अब अगर कॉन्ट्रैक्ट में शामिल श्रीलंका की महिला क्रिकेटरों की सालाना कमाई को भार