व्यापार: जोहो के संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई जब सरकार अधिक से अधिक भारतीय उत्पादों के उपयोग पर जोर दे रही है। इस बीच, जोहो फाउंडर ने कहा है कि कंपनी के सभी उत्पाद स्थानीय स्तर पर विकसित किए जाते हैं और दुनियाभर से होने वाली आय पर भारत में कर चुकाया जाता है
जोहो के सह-संस्थापक श्रीधर वेम्बू ने सोशल मीडिया पर फैल रही गलत सूचनाओं के बीच अपनी कंपनी के विकास, डेटा होस्टिंग और वैश्विक संचालन से जुड़ी अहम जानकारियों पर अपना रुख साफ किया है। एक सोशल पोस्ट में वेम्बू ने जोर देकर कहा कि सभी जोहो उत्पाद भारत में विकसित किए जाते हैं और कंपनी अपनी वैश्विक आय पर भारत में कर चुकाती है।