चेन्नई: तमिलनाडु में फिर बड़ा हादसा हुआ है. मंगलवार को चेन्नई के एन्नोर में स्थित थर्मल पावर प्लांट में निर्माण कार्य के दौरान आर्च गिरने से 9 मजदूरों की मौत हो गई. कुछ मजदूर घायल हुए हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य चल रही है. सभी पीड़ित मजदूर असम के रहने वाले हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी चेन्नई स्थित थर्मल पावर प्लांट की चौथी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें असम के 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं. ऐसे में, आज निर्माण कार्य के दौरान अचानक आर्च गिर गया और वहां काम कर रहे मजदूर उसके नीचे दब गए.