जर्मनी के धावक लियो न्यूगेबाउर ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की डेकाथलॉन स्पर्घा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। विश्व खिताब हासिल करने के बाद, न्यूगेबाउर ने अपनी कहा कि अब उनका लक्ष्य 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक हैं।
न्यूगेबाउर ने अंतिम स्पर्धा में 1,500 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। 4 मिनट 31.89 सेकंड के समय के साथ ही न्यूगेबाउर ने कुल 8,804 अंक हासिल कर स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं प्यूर्टो रिको के आयडेन ओवेन्स-डेलेर्मे 8,784 और अमेरिकी काइल गारलैंड 8,703 अंक के साथ ही दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। वहीं जर्मनी के निकलास कौल चौथे स्थान पर रहे। दौड़ पूरी करने के बाद न्यूगेबाउर ट्रैक पर ही लेट गए थे। दर्द के हिलने-डुलने में असहाय होने पर अधिकारियों ने उनके लिए व्हीलचेयर निकाली पर ये एथलीट इसके बाद अपने आप उठ गया। उन्होंने कहा, मुझे पिछली दौड़ के बाद जितना खराब लगा था, उतना पहले कभी नहीं लगा था, पर मैं व्हीलचेयर पर ट्रैक नहीं छोड़ना चाहता था।
