वॉशिंगटन। अमेरिकी प्रशासन हरिकेन हम्बर्टो तूफान से बचने की तैयारी में ही था कि एक दूसरे तबाही ने दस्तक दे दी है। बड़ी बात है कि ये हम्बर्टो के ही रास्ते में ये नया तूफान अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। अटलांटिक महासागर में हरिकेन हम्बर्टो विकराल रूप ले लिया है। इसे तूफान का दुर्लभ श्रेणी 5 बताया जा रहा है, जिसमें तूफान 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी चीज को तबाह कर देता है।
अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही क्यूबा और बहामास के बीच 35 मील यानी कि 56 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार तूफानी हवाए चल रही हैं, जिसकी वजह से ही नौवें तूफान का ट्रॉपिकल प्रेशर बना। मौसम विभाग ने बताया कि इस तूफान के आज रात या रविवार तड़के ट्रॉपिकल तूफान इमेल्डा और सोमवार देर रात या मंगलवार तक
