संयुक्त राष्ट्र के 80 वें सत्र की आम बहस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भी बोलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ फिर से जहर उगलने का एक और मौका जाने नहीं दिया और सिंधु जल संधि को स्थगित करने का रोना रोने लगे. शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को अपने संबोधन में सिंधु जल संधि को स्थगित करने का मुद्दा उठाया और भारत पर संधि के प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
शरीफ ने कहा, “सिंधु जल संधि को स्थगित रखने का भारत का एकतरफा और गैरकानूनी प्रयास न सिर्फ संधि के प्रावधानों का उल्लंघन है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून के मानदंडों का भी उल्लंघन करता है. पाकिस्तान ने यह साफ कर दिया है कि हम इन जल क्षेत्रों पर अपने लोगों के अधिकारों की रक्षा करेंगे. हमारे लिए, संधि का कोई भी उल्लंघन युद्ध की कार्रवाई (Act of war) के समान है.”
क्यों सिंधु संधि का राग अलाप रहे शहबाज