मुंबई: बीते दिन गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया। इसकी वजह है पवन कल्याण की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’, जिसने रिलीज के पहले दिन ही सारे आंकड़े फेल कर दिए। थिएटर्स में अक्षय कुमार की ‘जॉली एलएलबी 3’ कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, वहीं ‘मिराय’ ने भी मेकर्स को निराश किया। इसके अलावा अन्य फिल्में भी कमाई के मामले में फीकी पड़ती नजर आईं। चलिए जानते हैं गुरुवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा साबित हुआ।
दे कॉल हिम ओजी
साउथ के दिग्गज अभिनेता और राजनेता पवन कल्याण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही धमाकेदार कलेक्शन करते हुए 70.75 करोड़ रुपये कमा डाले। फिल्म ने कई